शनिवार, 15 नवंबर 2008

नैन-नक्श देखकर कार खरीदती हैं महिलाएं

नया वाहन खरीदने के मामले में भारतीय पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा सावधानी बरतती हैं और कई मॉडल अच्छी तरह देख-परख कर ही अन्तिम फ़ैसला करती हैं। पुरूष कोई वाहन खरीदने के लिए बहुत खोजबीन नहीं करते और जल्दी ही कोई मॉडल पसंद कर लेते हैं। जे डी एशिया-पैसिफिक २००६ के एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। इस मामले में होंडा-सिएल कार्स इंडिया की एजीएम अनीता शर्मा का कहना है की महिलाएं अक्सर हर चीज की खरीदारी बड़े ही एहतियात के साथ करती हैं और इस मामले में कार भी अपवाद नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: